Wednesday, February 13, 2019

baba ram thaman satsang and bhandara in shri ram global school kernal

Baba Ram Thaman Satsang in Shri Ram Global School Karnal Haryana.

baba ram thaman satsang and bhandara in shri ram global school kernal.

स्कूल प्रांगण में प्रतिवर्ष फागुन मास की सक्रांति के मौके पर धन धन बाबा राम थम्मन जी महाराज की पावन स्मृति में यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। श्री राम ग्लोबल स्कूल में विशाल सत्संग  एवं भंडारे का आयोजन किया गया |  हरमेश दास महाराज द्वारा स्कूल प्रांगण में पूजा अर्चना की गई।


धन धन बाबा राम थम्मन जी महाराज की पावन स्मृति में विशाल सत्संग एवं भंडारे का आयोजन श्री राम ग्लोबल स्कूल में किया गया। गद्दीनशीन हरमेश दास महाराज ने प्रवचनों की अमृतवर्षा की।
 

श्रद्धालुओं को संबोधित किया :- 

-> गुरु बिना इस दुनिया में अंधेरा ही अंधेरा है।
-> गुुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है | 
-> केवल सत्संग मात्र करने से ही भगवान की प्राप्ति की जा सकती है। 
->परम शांति के लिए परमात्मा का सिमरण करना व सत्संग का श्रवण करना अत्यंत लाभकारी है।
-> गरीब व असहाय लोगों की सहायता व उन्हें भोजन कराने से सबसे ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है। | 


कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा लगाया गया

Watch More BaBa Ram Thaman Link